20 lakh crore in 2020 का ढोंग

12 मई को मैं facebook चला रहा था तभी किसी meme पेज ने यह शेयर किया की आज रात 8 बजे मोदी जी टेलीविज़न पर आने वाले है।अभी lockdown खत्म होने में कुछ 5 दिन बाकि थे,इसलिए मेरा दिलचस्पी यह जानने में बढ़ गया की आज मोदी जी क्या बोलेंग। 
8 बजे और मोदी जी आगए आते ही 2 बम फोड़े; पहला की lockdown 30 मई और दुसरा की की 20 लाख करोड़ का रिलीफ पैकेज निकला जायेगा,जिसका विस्तार से जानकारी हमारी फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण देंग। 
मोदी जी ने यह भी बोलै की ये पैकेज हमारे GDP का 10 % है। 
मैं खुसी से उछलपर यह सोच कर की इस मुश्किल परिस्तिथि में सरकार हमारे बारे में सोच रही है। अमेरिका,ब्रिटैन और जर्मनी में जैसे लोगो के अकाउंट मर पैसा डाले गए थे यहा  भी कुछ ऐसा ही होग। मोदी जी की भासन ख़तम होने की बाद जब मैं फेसबुक खोला तो वहा अलग ही नशे हो रहे थ।  कुछ meme पेज ये सहरे कर रहे थे की अगर 20 लाख करोड़ को 133 करोड़ से भाग दिया जाये तो उनका हिंसा निकल कर आता हैं 15384 रूपए। 

अगले दिन से निर्मला सीतारमण जी ने प्रेस कांफेरेंस करने आई आते ही मालूम चला की 8 लाख करोड़ तो RBI पेहले ही अन्नोउंस कर चुकी है, और 2 लाख करोड़ सरकार पेहले ही अन्नोउंस कर चिकि है। बाकि बैलेंस बचा 10 लाख करोड़ उसमे से क़रीब 6 लाख करोड़ मसमे और बिजली कंपनी  को लोन के फॉर्म में देने का अनाउंसमेंट किया गय। बाकि बैलेंस बचा 4 लाख करोड़ इसमें से भी ज्यादा पैसा किसानो को और रेडी वाली को लोन देने का ऐलान किया गय। जो बचे उसे मजदूरों को खाद्य सामान और मनरेगा के थ्रू काम दिलाने में खर्च किया जायेग। 
Borrowing limit for states hiked but subject to reforms - business ...
100 बात की एक बात सरकार हम से यह कहना चाहते हैं की 'चित भी मेरा पट भी मेरा टेयं मेरे बाप का' बाकि तो आप समझदार ह। 

Comments

Popular posts from this blog

Superman #our soldiers

The face of racism